Q.1 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है?
A) आँध्रप्रदेश
B) तेलंगाना
C) मध्यप्रदेश
D) महाराष्ट्र
उत्तर: B

Q.2 किस राज्य ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है?
A) तेलंगाना
B) केरल
C) पंजाब
D) मध्यप्रदेश
उत्तर: D

Q.3 विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत कितने स्थान पर पहुंच गया है?
A) 100
B) 74
C) 50
D) 101
उत्तर: B

Q.4 मनमीत सिंह वालिया का 58 साल की उम्र में निधन हो गया, वे किस खेल से संबंधित थे?
A) क्रिकेट
B) फ़ुटबाल
C) कबड्डी
D) टेबल टेनिस
उत्तर: A

Q.5 केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर कितने प्रतिशत कम कर दी है?
A) 30%
B) 25%
C) 35%
D) 15%
उत्तर: B

Q.6 हाल ही में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव पद का कार्यभार किसने संभाला?
A) इंदु शेखर चतुर्वेदी
B) प्रमोद अग्रवाल
C) राजीव कुमार
D) अरविंद विश्नोई
उत्तर: A

Q.7 हाल ही में किस देश ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर 'टैगोर स्ट्रीट' किया?
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) इजरायल
D) चीन
उत्तर: C

Q.8 ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए किस देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है?
A) भारत
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) श्रीलंका
उत्तर: A

Q.9 किस सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है?
A) फेसबुक
B) गूगल
C) ट्विटर
D) एप्पल
उत्तर: C

Q.10 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
A) 3100 करोड़
B) 500 करोड़
C) 1000 करोड़
D) 2000 करोड़
उत्तर: A