Q.1 हाल ही में किस बैंक के द्वारा गोल्ड लोन की सुविधा का शुभारम्भ किया गया है?
A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B) केनरा बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) इंडियन बैंक
उत्तर: B

Q.2 COVID-19 लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाला दुनिया का पहला खेल इवेंट कौन सा है?
A) फ्रेंच ओपन
B) टोक्यों ओलम्पिक
C) FIH MEN'S SERIES
D) BUNDESLIGA फुटबॉल लीग
उत्तर: D

Q.3 हाल ही में किस राज्य ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लांच किया है?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्रप्रदेश
D) केरल
उत्तर: B

Q.4 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने "सुपर अर्थ" की खोज की है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) जापान
C) रूस
D) न्यूजीलैंड
उत्तर: D

Q.5 हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 73वीं "विश्व स्वास्थ्य सभा" का आयोजन कहा किया गया?
A) ओसाका
B) जिनेवा
C) बीजिंग
D) केन्या
उत्तर: B

Q.6 हाल ही में किस राज्य ने कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर राज्य के सभी जिलों में IPC की धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ा दी है?
A) छत्तीसगढ़
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) गुजरात
उत्तर: A

Q.7 हाल ही में किस राज्य ने सैनिको के लिए निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है?
A) मध्यप्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) तेलंगाना
उत्तर: C

Q.8 हाल ही में जाने-माने मराठी लेखक और नाटककार का निधन हुआ है, इनका नाम क्या था?
A) रत्नाकर मतकरी
B) राजा रंगप्पा
C) हरि शंकर वासुदेवन
D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: A

Q.9 हाल ही में NAREDCO के नए महानिदेशक कौन बने है?
A) जुबैर इकबाल
B) मनोज आहूजा
C) राजेश गोयल
D) तरुण बजाज
उत्तर: C

Q.10 हाल ही में किस राज्य ने मजदूरों के लिए "चरण पादुका" अभियान की शुरुआत की है?
A) मध्यप्रदेश
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) उत्तरप्रदेश
उत्तर: A