Q.1 हाल ही में किस राज्य ने "UP Start-Up Fund" की शुरुआत की है?
A) छत्तीसगढ़
B) उत्तरप्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात
उत्तर: B

Q.2 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफ़ान से हुई तबाही के बाद कितनी राशि की मदद की घोषणा की है?
A) 300 करोड़
B) 600 करोड़
C) 900 करोड़
D) 1000 करोड़
उत्तर: D

Q.3 हाल ही में उत्तरप्रदेश के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने किस देश की कंपनी को स्वीकृति दी है?
A) जापान
B) स्विट्जरलैंड
C) चीन
D) अमेरिका
उत्तर: B

Q.4 विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
A) 200 मिलियन डॉलर
B) 400 मिलियन डॉलर
C) 600 मिलियन डॉलर
D) 750 मिलियन डॉलर
उत्तर: D

Q.5 फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी देने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
A) रिलायंस
B) बजाज
C) यूनाइटेड इंडिया 
D) अडानी ग्रुप
उत्तर: B

Q.6 भारतीय वायुसेना ने कितने करोड़ रूपए की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है?
A) 8000 करोड़ रूपए
B) 5000 करोड़ रूपए
C) 10000 करोड़ रूपए
D) 1000 करोड़ रूपए
उत्तर: A

Q.7 NABARD ने हाल ही में खरीफ और प्री मानसून संचालन के लिए कितने करोड़ रूपए के फंड जारी किये है?
A) 10000 करोड़ रूपए
B) 15500 करोड़ रूपए
C) 20500 करोड़ रूपए
D) 30000 करोड़ रूपए
उत्तर: C

Q.8 हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर आर्थिक योगदान देने की घोषणा की है?
A) भारत
B) चीन
C) नेपाल
D) बांग्लादेश
उत्तर: A

Q.9 हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने IGNOU के लिए किस ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की है?
A) BA (हिंदी)
B) Md (हिंदी)
C) MA (हिंदी)
D) B. Ed (हिंदी)
उत्तर: C

Q.10 अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
A) 22 मई
B) 17 मई
C) 12 मई
D) 07 मई
उत्तर: A